Skip to main content

Top three strongest body builder in the world....

ये है दुनिया के  टॉप 3 सबसे ताक़तवर और शक्तिशाली बॉडी बिल्डर। 
बॉडी बिल्डर केवल आकार मैं ही बड़े नही होते बल्कि उनकी ताक़त भी ज्यादा होती हैं। आज हम आपको दुनिया टॉप 3 ताकातवर बॉडी बिल्डर के बारे में बताएंगे। 
1 . जैक खान 

अगर आप भी जिम में पसीना बहाते है और आप की तरफ कोई  ध्यान `नही देता है तो आपको जैक खान से प्ररेणा लेनी चाहिए जैक खान ने बॉडी बिल्डिंग अपने घर में ही शुरुआत की थी पहले साल तक घर मैं ही बॉडी 
बिल्डिंग करने के बाद उन्होंने ने जिम जाना शुरू किया था जिम मैं जाने के बाद उनकी प्रतिभा सबके सामने आयी और उनके जिम ट्रेनर ने उनको बॉडी बिल्डिंग 'प्रतियोगिता मैं भाग लेने को कहा। 
फिर जैक खान उस प्रतियोगिता मैं अबल दर्जे से सफल हुए और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ के नहीं देखा।
2 . फ्रेंको कुलंबु  

3 .फिल हिथ 







Comments

Popular posts from this blog

THE ADVANTAGES OF KAALI MIRCH

काली मिर्च के फायदे (द अडवांटागेस ऑफ़ काली)  काली मिर्च एक उत्तम ओषदि है  1. गैस की शिकायत : एक कप पानी में आधे निम्बू का रस ,आधा चमच काली मिर्च का चूर्ण और आधा चमच काला नमक मिलकर सेवन करे। गैस की शिकायत दूर हो जायेगी।  2 . बदहजमी : एक निम्बू काट दो फाकें करे और उस पर पीसी हुई काली मिर्च और काला नमक लगाकर चूसे। इससे बदहजमी दूर हो जायेगी।  3. खांसी : आधा चमच षद में दो चुटकी पीससि हुई काली मिर्च मिलाकर दो तीन बार दिन मे चाटे >खांसी बंद हो जाएगी।  4. जुखाम : चार पांच दाने काली मिर्च ,10 तुलसी के पटे ,डोलोंग ,एक कतरन अदरक ,एक इलायची को मिक्स करकर पानी में पकाले और दूद मिलाकर चाय की तरह तीन चार बार पिए। जुखाम से राहत मिलेगी और यदि ज्वर होगा तो उत्तर जाएगा।  5. रतोंधी : काली मिर्च को षड और दही में घिसकर आँखों में अंजन करे। रतोंधी खत्म हो जायेगी।  6. पेशिच : काली मिर्च के बारीक चूर्ण के षड मिलाकर चांटे और ऊपर से छाछ पिए। पेशिच बंद हो जायेगी।  7. मलेरिया : कालीमिर्च का चूर्ण तुलसी के रस और षड में चाटने से मलेरिया उत्तर जाएगा।  8. मसूड़ों का दर्द : काली मि

THE ADVANTAGES OF FITKARI...

                        फिटकरी फिटकरी एक घरेलू औषदि है। यह बहुत ही महत्त्वपूर्ण हैं अंत: हर समय फिटकरी उपलब्ध रहना आवश्यक है।                                        फिटकरी  के गुण  1. दांत दर्द में लाभकारी -फिटकरी और रीठे की गुठली का चूर्ण दांतो पे मले। लाभ होगा।  2. पायरिया -5 ग्राम फिटकरी का चूर्ण बनाकर जामुन की लकड़ी के कोयले को बारीक पीसकर मिलाये और मिश्रण को दांतो पर मले।  3. कुष्ठ रोग -100 ग्राम फिटकरी पीसकर भस्म बनाये और एक चमच्च शहद में गाजर तथा मूली का रस मिलाकर 2 रति फिटकरी भस्म के प्रतिदिन सेवन करे।  4. आँख के रोहे -यह बहुत कष्ट कारक रोग हैं। इस रोग में फिटकरी लाभकारी औषदि हैं। 10 ग्राम फिटकरी और 10 ग्राम सुहागा और 3 ग्राम कलमी शोरा पीसकर मिला ले। लाभ होगा  5 . पीलिया - 10 ग्राम फिटकरी पीसकर पीस क्र कम से कम 20 भाग करे और एक -एक भाग दिन में तीन बार गाय के दूध के साथ सेवन करे। पीलिया रोग मैं फायदेमंद है।  6 . जखम होने पर -यदि किसी प्रकार आपको चोट लगे और हल्का फुल्का जख़्म हो गया है तो फिटकरी पीसकर कटे हुए भाग पर बुरक दे। जख्म को पकने से बचाव होगा और जख

THE CAPTAIN OF INDIAN WOMEN CRICKET TEAM....

तेलंगाना सरकार ने इंडियन वीमेन क्रिकेट टीम के कप्तान को दिए 1 करोड़ और 1 प्लाट भी दिया। वैसे तो आप सब ये खबरे सुनते नहीं और अगर यही खबर किसी इंडियन मेन क्रिकेट टीम के बारे में होती तो आप इस खबर में ज्यादा दिचस्पी लेते और इसके बारे मैं चर्चा करते। जैसे अगर यही खबर इंडियन कप्तान विराट कोहली के बारे में होती तो ये ख़बर बहुत ट्रेंड करती। दोस्तों अगर हम लड़को की तरह लड़कियों की शिक्षा के ऊपर ध्यान देते हैं तो लड़किया भी हमारे देश का नाम रोशन करेंगी। plz दोस्तों इनको भी सपोर्ट कीजिये। आज हम आपको इंडियन वीमेन क्रिकेट टीम के कप्तान मिताली राज के बारे में बताने वाले हैं। आज आप सबके के सपोर्ट के कारण ये इतनी ट्रेंड और अच्छा अच्छा खेल रही हैं। इसी कारण तेलंगाना सरकार ने इंडियन वीमेन कप्तान मिताली राज को 1 करोड़ और 1 प्लाट भी इनके खेल में अच्छा पर्दशन करने के कारण दिया। अगर यह काम हमारा समाज पहले कर देता तो आज वीमेन इंडियन क्रिकेट टीम फाइनल मैच में जीत जाती। यही काम पंजाब की सरकार ने हरमन प्रीत के खेल से खुश होकर उनके सम्मान मे दिये। हमनप्रीत कौर को पंजाब की सरकार ने 5 लाख और एक सरकारी नौ