Skip to main content

GHAR KAA VAIDH and DESI TECHNIQUES....

घर का वैध और देसी नुस्के। स्वास्थ्य रक्षक रामबाण नुस्के। 

दोस्तों आज हम आपको  ऐसे घरेलू नुस्के बताने  वाले जिससे आप आम बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं यह घरेलू नुस्के हैं। जैसे :

पेट में गैस बनना (गैस रोग )


1.  लहसुन और अदरक के रस को हलके गुनगुने पानी में मिलाकर पीने से गैस की शिकायत दूर हो जाती हैं। 
2 . एक चम्मच अजवायन में चौथाई चम्मच नीम्बू का रस मिलाकर पियें ,गैस बनना बन्द हो 
जाएगी। 
3 . सोंफ को चबाकर खाने से का विकार शांत होता हैं।
दोस्तों आने वाले ब्लॉग में  मैं आपको कब्ज जैसे रोगो से छुटकारा पाने के उपाय बताऊंगा। 
आपको हमरा ब्लॉग कैसा लगा मुझे आप कमेंट करके बता सकते हैं। 

धन्यवाद। 

जय हिन्द। 

Comments

Popular posts from this blog

THE CAPTAIN OF INDIAN WOMEN CRICKET TEAM....

तेलंगाना सरकार ने इंडियन वीमेन क्रिकेट टीम के कप्तान को दिए 1 करोड़ और 1 प्लाट भी दिया। वैसे तो आप सब ये खबरे सुनते नहीं और अगर यही खबर किसी इंडियन मेन क्रिकेट टीम के बारे में होती तो आप इस खबर में ज्यादा दिचस्पी लेते और इसके बारे मैं चर्चा करते। जैसे अगर यही खबर इंडियन कप्तान विराट कोहली के बारे में होती तो ये ख़बर बहुत ट्रेंड करती। दोस्तों अगर हम लड़को की तरह लड़कियों की शिक्षा के ऊपर ध्यान देते हैं तो लड़किया भी हमारे देश का नाम रोशन करेंगी। plz दोस्तों इनको भी सपोर्ट कीजिये। आज हम आपको इंडियन वीमेन क्रिकेट टीम के कप्तान मिताली राज के बारे में बताने वाले हैं। आज आप सबके के सपोर्ट के कारण ये इतनी ट्रेंड और अच्छा अच्छा खेल रही हैं। इसी कारण तेलंगाना सरकार ने इंडियन वीमेन कप्तान मिताली राज को 1 करोड़ और 1 प्लाट भी इनके खेल में अच्छा पर्दशन करने के कारण दिया। अगर यह काम हमारा समाज पहले कर देता तो आज वीमेन इंडियन क्रिकेट टीम फाइनल मैच में जीत जाती। यही काम पंजाब की सरकार ने हरमन प्रीत के खेल से खुश होकर उनके सम्मान मे दिये। हमनप्रीत कौर को पंजाब की सरकार ने 5 लाख और एक सरकारी नौ...

Top three strongest body builder in the world....

ये है दुनिया के  टॉप 3 सबसे ताक़तवर और शक्तिशाली बॉडी बिल्डर।  बॉडी बिल्डर केवल आकार मैं ही बड़े नही होते बल्कि उनकी ताक़त भी ज्यादा होती हैं। आज हम आपको दुनिया टॉप 3 ताकातवर बॉडी बिल्डर के बारे में बताएंगे।  1 . जैक खान  अगर आप भी जिम में पसीना बहाते है और आप की तरफ कोई  ध्यान `नही देता है तो आपको जैक खान से प्ररेणा लेनी चाहिए जैक खान ने बॉडी बिल्डिंग अपने घर में ही शुरुआत की थी पहले साल तक घर मैं ही बॉडी  बिल्डिंग करने के बाद उन्होंने ने जिम जाना शुरू किया था जिम मैं जाने के बाद उनकी प्रतिभा सबके सामने आयी और उनके जिम ट्रेनर ने उनको बॉडी बिल्डिंग 'प्रतियोगिता मैं भाग लेने को कहा।  फिर जैक खान उस प्रतियोगिता मैं अबल दर्जे से सफल हुए और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ के नहीं देखा। 2 . फ्रेंको कुलंबु   3 .फिल हिथ 

THE MEETING....

THE MEETING Reserve Bank of India’s monetary policy committee (MPC) yesterday lowered its policy interest rate by a quarter of a percentage point, the first change in 10 months. The current rate, 6%, has now been brought down to the level that existed over six years ago. The change signals two things. One, MPC is now more sanguine about the trajectory of inflation. Two, the reduction in interest rate has come amidst signs that industrial performance remains lacklustre. Given this context, MPC’s decision is welcome but it is unlikely to make a meaningful difference to the economy.http://www.livemint.com/rf/Image-621x414/LiveMint/Period2/2017/05/31/Photos/Opinion/oped3-kuGB--621x414@LiveMint.jpg Interest rates have been trending down for a while. In the backdrop of slowing growth of bank credit, deposit rates have been constantly lowered. Recently, State Bank of India lowered even savings rates for most of its deposit holders. On the other side, interest rates for borro...