फिटकरी फिटकरी एक घरेलू औषदि है। यह बहुत ही महत्त्वपूर्ण हैं अंत: हर समय फिटकरी उपलब्ध रहना आवश्यक है। फिटकरी के गुण 1. दांत दर्द में लाभकारी -फिटकरी और रीठे की गुठली का चूर्ण दांतो पे मले। लाभ होगा। 2. पायरिया -5 ग्राम फिटकरी का चूर्ण बनाकर जामुन की लकड़ी के कोयले को बारीक पीसकर मिलाये और मिश्रण को दांतो पर मले। 3. कुष्ठ रोग -100 ग्राम फिटकरी पीसकर भस्म बनाये और एक चमच्च शहद में गाजर तथा मूली का रस मिलाकर 2 रति फिटकरी भस्म के प्रतिदिन सेवन करे। 4. आँख के रोहे -यह बहुत कष्ट कारक रोग हैं। इस रोग में फिटकरी लाभकारी औषदि हैं। 10 ग्राम फिटकरी और 10 ग्राम सुहागा और 3 ग्राम कलमी शोरा पीसकर मिला ले। लाभ होगा 5 . पीलिया - 10 ग्राम फिटकरी पीसकर पीस क्र कम से कम 20 भाग करे और एक -एक भाग दिन में तीन बार गाय के दूध के साथ से...